एआई और रोबोटिक्स आज की जरूरत
देहरादून। देहरादून। दि एसोसिएशन ऑफ ओटोलेरिंगोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया की उत्तराखंड शाखा का 18वां

देहरादून। देहरादून। दि एसोसिएशन ऑफ ओटोलेरिंगोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया की उत्तराखंड शाखा का 18वां वार्षिक सम्मेलन 28 से 30 मार्च मसूरी में आयोजित किया गया। इसमें वक्ताओं ने समाज में तंबाकू से छुटकारे, ईएनटी में एडवांस तकनीक से सर्जरी, एआई और रोबोटिक्स से सर्जरी की आसानी पर चर्चा की। पीजी छात्रों ने पेपर प्रस्तुति दी। राज्य एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. डीएम काला को ईएनटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उत्तराखंड एवं आसपास के राज्यों से 100 से अधिक ईएनटी सर्जनों ने भाग लिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आलोक जैन, सचिव डॉ. एसएस बिष्ट, डॉ. अनूप कौशल, डॉ. अश्विन गर्ग, डॉ. विनीश अग्रवाल और डॉ. चेतन बंसल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।