सामान लेने दुकान गई महिला से मोबाइल और नकदी लूटी
। रायपुर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम महिला से मोबाइल और नकदी लूट ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। देहरादून

रायपुर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम महिला से मोबाइल और नकदी लूट ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। देहरादून में लगातार इस प्रकार की वारदातों सामने आ रही हैं। पुलिस के अनुसार, निर्मला गुप्ता निवासी अधोईवाला देहरादून में तहरीर दी कि बुधवार को वो सामान लेने के लिए घर से पास की दुकान पर गई थी। वापस लौटते वक्त पीछे से आ रहे दो युवकों ने उनके सामने बाइक रोक दी। महिला इससे पहले कुछ समझ पाती पीछे बैठा युवक बाइक से उतरा और उनके हाथ से मोबाइल और पर्स छीन लिया। इस दौरान वो महिला को धक्का देकर फरार हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक वो काफी दूर निकल गए थे। महिला ने बताया कि उनके पर्स में चार हजार रुपये नकद थे। एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।