dehradun dm dr r rajesh kumar surprise visit coronation hospital जब डीएम को बताया-अल्ट्रासाउंड के इंतजार में सुबह से तड़प रहा हूं साहब तब.... , Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनdehradun dm dr r rajesh kumar surprise visit coronation hospital

जब डीएम को बताया-अल्ट्रासाउंड के इंतजार में सुबह से तड़प रहा हूं साहब तब.... 

देहरादून के डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने मंगलवार देर शाम जिला अस्पताल कोरोनेशन का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्हें अव्यवस्थाओं का अंबार और संवेदनशीलता को तार तार करती श्थिति देखने को मिली। अस्पताल की चौखट...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Wed, 28 July 2021 02:48 PM
share Share
Follow Us on
जब डीएम को बताया-अल्ट्रासाउंड के इंतजार में सुबह से तड़प रहा हूं साहब तब.... 

देहरादून के डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने मंगलवार देर शाम जिला अस्पताल कोरोनेशन का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्हें अव्यवस्थाओं का अंबार और संवेदनशीलता को तार तार करती श्थिति देखने को मिली। अस्पताल की चौखट इमरजेंसी के बाहर ही उन्हें एक मरीज राहुल निवासी नेशविला रोड बेंच पर करहाता मिला। पूछने पर बताया साहब सुबह पेट मे दर्द के चलते परिजन लाए थे। पैसे नहीं थे, कई बार गुहार लगाई। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। डीएम को ड्यूटी पर मौजूद नर्स से पता चला कि फीस जमा न करा पाने के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया। डीएम ने कड़ी फटकार लगाने पर डॉक्टर स्टाफ हरकत में आए। मरीज को वार्ड में ले जाया गया। रेडियोलॉजिस्ट को बुलाकर अल्ट्रासाउंड कराया गया।  जिलाधिकारी ने आपातकाल केंद्र पर कोई चिकित्सक ड्यूटी पर ना होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए आपातकालीन सेवाओं में 24 घंटे एक चिकित्सक तैनात रखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।

अफसर तलब, 15 दिन में बिल्डिंग हैंडओवर होगी 
निरीक्षण में डीएम एवं सीडीओ ने नई बिल्डिंग के हस्तांतरण में देरी ओर नाराजगी जताई। कहा कि मरीजों को आईसीयू, सीटी स्कैन सुविधा नहीं मिल पा रही है। जबकि महीनों से सामान यहां पड़ा है। बिल्डिंग को 15 दिन के भीतर चिकित्सालय को हैंड ओवर करने को कहा।  वही बुधवार को अपने कार्यालय में तमाम जनकारी के साथ तलब किया। 

कैमरे की फ़्लैश में निरीक्षण, डीएम के सिर पर टपका पानी 
डीएम जब नई बिल्डिंग में निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां अंधेरा पसरा था। बताया गया तीन दिन से लाइट खराब है। मीडियाकर्मियों के वीडियो कैमरे की फ़्लैश में उन्होंने निरीक्षण किया। वहीं उनके सिर पर ही पानी टपकने लगा तो वो वही खड़े हो गए। उन्होंने जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई और तीन दिन में लीकेज दूर करने की हिदायत दी। 

देरी से पहुंची सीएमएस को फटकार
सीडीओ नितिका खंडेलवाल सीएमएस डॉ शिखा जंगपांगी को बार बार फोन मिलाती रही। लेकिन वह करीब आधा घण्टे से भी ज्यादा में पहुंची। उन्हें सीडीओ ने कहा कि कोई इमरजेंसी आ गई तो वह अस्पताल इतनी देर में ही पहुंचेगी क्या। वही डीएम के कई सवालों पर वह संतोषजनक जवाब नही दे सकी। सीएमओ डॉ मनोज उप्रेती बीच बीच में सफाई देते नजर आए। वरिष्ठ फिजिशयन डॉ एनएस बिष्ट भी सीएमएस के बाद मौके पर पहुंचे।

हिंदुस्तान ने उठाया था मुद्दा
जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं एवं मरीजों को इलाज में परेशानी का मुद्दा आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री एवं डीएम ने यहां छापा मारकर अव्यवस्थाएं देखी है। 

डीएम को नहीं मिला खाना
डीएम ने अस्पताल पहुंचते ही कहा कि वह खाना टेस्ट करके देखेंगे। जब निरीक्षण पूरा हुआ तो उन्हीने खाने के बारे में पूछा। बताया गया कैंटीन वाले चले गए है। उन्होंने उस पर कड़ी नाराजगी जताई और अफसरों को व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।