Harish Rawat Criticizes BJP for Divisive Politics and False Claims on Hindu-Muslim Issues हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर हरीश ने भाजपा को घेरा, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsHarish Rawat Criticizes BJP for Divisive Politics and False Claims on Hindu-Muslim Issues

हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर हरीश ने भाजपा को घेरा

पूर्व सीएम ने कहा भाजपा के प्रेम और उनके अध्यक्ष के बोल उन पर भारी

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 31 March 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर हरीश ने भाजपा को घेरा

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाते हुए भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हमेशा ध्रुवीकरण की राजनीति की है। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए कभी जुमे की छुट्टी का आदेश नहीं किया। उन्होंने कभी मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात नहीं कही। लेकिन भाजपा ने इस झूठ को अपनी राजनीति का आधार बनाया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई आदेश या बयान है तो वह आज आठ साल बाद भी चैलेंज कर रहे हैं कि उस आदेश को सामने लाएं। उन्होंने कहा कि धन्य है उत्तराखंड, जो भाजपा के इस झूठ को पचा गया। उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस है कि भाजपा के प्रेम में आज उत्तराखंड पाखंड़ियों और प्रपंचियों के साथ खड़ा हो रहा है। जबकि हकीकत यह है कि उन्हें उनके प्रेम के बोल, उनके अध्यक्ष के बोल भारी पड़ रहे हैं।

रावत ने कहा कि प्रेमचंद प्रकरण में जनता के बीच उठे गुस्से से ध्यान भटकाने के लिए अब भाजपा फिर से मुस्लिमवाद का प्रपंच रच रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में आठ साल से भाजपा की सरकार है। यदि मुस्लिम इतने ही आग्राही हैं तो फिर कुछ कर क्यों नहीं रहे हो। उन्होंने कटाक्ष किया, हिंदू-मुस्लिम की बात करने वाली भाजपा सरकार एक बांग्लादेशी, एक रोहिंग्या को वापस नहीं भेज पाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान 24 हजार बांग्लादेशियों को बाहर किया गया था। भाजपा प्रचार तंत्र और झूठ तंत्र पर आधारित राजनीति कर रही है। अब इसके पर्दाफाश का समय आ गया है। उत्तराखंड की धरती से ही यह काम होगा और वह स्वयं करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।