ONGC Provides Furniture to Six Government Schools in Chakrata Under Project Utkarsh उत्कर्ष प्रोजेक्ट में छह सरकारी स्कूलों को मिला फर्नीचर, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsONGC Provides Furniture to Six Government Schools in Chakrata Under Project Utkarsh

उत्कर्ष प्रोजेक्ट में छह सरकारी स्कूलों को मिला फर्नीचर

प्रोजेक्ट उत्कर्ष के अंतर्गत, चकराता के छह सरकारी स्कूलों को ओएनजीसी द्वारा 330 सेट टेबल और कुर्सियां प्रदान की गई हैं। यह पहल दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों को सुविधाजनक बनाने के लिए की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 22 March 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
उत्कर्ष प्रोजेक्ट में छह सरकारी स्कूलों को मिला फर्नीचर

प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत चकराता के छह सरकारी स्कूलों को फर्नीचर मिला है। ओएनजीसी ने यह फर्नीचर उपलब्ध कराया है। ये सभी स्कूल दूरस्थ क्षेत्र के हैं और इन्हें कुल 330 सेट टेबल और कुर्सियां दी गई हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून जिले में उत्कर्ष प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसमें सरकारी स्कूलों को सुविधा संपन्न बनाने की पहल की जा रही है। खासतौर पर ऐसे सरकारी स्कूलों को सीएसआर के जरिए फर्नीचर और जरूरत का सामान दिलाया जा रहा है, जो दूरस्थ क्षेत्र के हैं और इनमें छात्रों को अधिक सुविधाजनक और अनुकूल अध्ययन वातावरण मिल पाए। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज क्वासी को 50 सेट, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी को 50 सेट, राजकीय इंटर कॉलेज सावड़ा को 50 सेट, राजकीय इंटर कॉलेज, लाखामंडल को 80 सेट, राजकीय इंटर कॉलेज भटाड़ को 50 और राजकीय इंटर कॉलेज बुल्हाड़ 50 को सेट टेबल एवं कुर्सियां दी हैं। ओएनजीसी ने मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से फर्नीचर उपलब्ध कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।