उत्कर्ष प्रोजेक्ट में छह सरकारी स्कूलों को मिला फर्नीचर
प्रोजेक्ट उत्कर्ष के अंतर्गत, चकराता के छह सरकारी स्कूलों को ओएनजीसी द्वारा 330 सेट टेबल और कुर्सियां प्रदान की गई हैं। यह पहल दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों को सुविधाजनक बनाने के लिए की गई है।...

प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत चकराता के छह सरकारी स्कूलों को फर्नीचर मिला है। ओएनजीसी ने यह फर्नीचर उपलब्ध कराया है। ये सभी स्कूल दूरस्थ क्षेत्र के हैं और इन्हें कुल 330 सेट टेबल और कुर्सियां दी गई हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून जिले में उत्कर्ष प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसमें सरकारी स्कूलों को सुविधा संपन्न बनाने की पहल की जा रही है। खासतौर पर ऐसे सरकारी स्कूलों को सीएसआर के जरिए फर्नीचर और जरूरत का सामान दिलाया जा रहा है, जो दूरस्थ क्षेत्र के हैं और इनमें छात्रों को अधिक सुविधाजनक और अनुकूल अध्ययन वातावरण मिल पाए। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज क्वासी को 50 सेट, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी को 50 सेट, राजकीय इंटर कॉलेज सावड़ा को 50 सेट, राजकीय इंटर कॉलेज, लाखामंडल को 80 सेट, राजकीय इंटर कॉलेज भटाड़ को 50 और राजकीय इंटर कॉलेज बुल्हाड़ 50 को सेट टेबल एवं कुर्सियां दी हैं। ओएनजीसी ने मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से फर्नीचर उपलब्ध कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।