मसूरी में बारिश से मौसम हुआ खुशगवार
पर्यटन नगरी मसूरी में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली व अपराहन तीन करीब बारिश शुरू हो गई। हालांकि थोड़ी देर बाद रूक गई।

पर्यटन नगरी मसूरी में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली व अपराहन तीन करीब बारिश शुरू हो गई। हालांकि थोड़ी देर बाद रूक गई, लेकिन इसके बाद हल्की ठंड बढ़ गयी व मसूरी घूमने आये पर्यटकों ने खुशगवार मौसम का आनंद लिया। पर्यटन नगरी मसूरी में भी लगातार गर्मी बढ़ रही है, लेकिन गुरुवार को दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया व आसमान में बादल छा गये व अपराह्न तीन बजे आसमान से बारिश बरसने लगी, हालांकि थोड़ी देर बाद बारिश रूक गई जिसके बाद से हल्की ठंड लौट आयी। जबकि लोगों को उम्मीद थी कि अच्छी बारिश होगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मौसम खुलने के बाद पर्यटकों ने मसूरी के खुशगवार मौसम का आनंद उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।