निदेशक एमआर आर्य को सेवा विस्तार
देहरादून में, यूपीसीएल के निदेशक ऑपरेशन एमआर आर्य को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है। यह सेवा विस्तार उनके रिटायरमेंट के बाद 31 मार्च को दिया गया है। सचिव ऊर्जा ने बताया कि सभी निगमों में खाली पदों...
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 1 April 2025 04:54 PM

देहरादून। यूपीसीएल में निदेशक ऑपरेशन के पद पर तैनात एमआर आर्य को एक साल का सेवा विस्तार दे दिया गया है। सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने सेवा विस्तार देने की पुष्टि की। 31 मार्च को वे रिटायर हो गए थे। रिटायरमेंट से पहले उन्हें आरडीएसएस, स्मार्ट मीटर के कार्यों को देखते हुए सेवा विस्तार दिया गया है। सचिव सुंदरम ने बताया कि जल्द यूपीसीएल समेत अन्य सभी निगमों में खाली पदों पर प्रमोशन करने के साथ ही मैनेजमेंट स्तर पर खाली पदों पर भी नियुक्ति को प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ताकि सभी खाली पदों पर नई तैनाती की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।