दलित और वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने के हो रहे प्रयास : धामी
नोट - इस खबर को अपडेट किया जाएगा। भाजपा द्वारा आयोजित अंबेडकर सम्मान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दलित और वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में शामिल कराने के लिए लंबा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र व राज्य सरकार भी इसके लिए लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शनिवार को सर्वेचौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में भाजपा की ओर से आयोजित अम्बेडकर सम्मान अभियान कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला 'सम्मान अभियान' राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद करने और उनके विचारों को पुनः जागृत करने में सहायक सिद्ध होगा।
धामी ने कहा कि जनसंघ से लेकर आज तक भाजपा की विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता पर ही आधारित रही है। इसीलिए पहले रामनाथ कोविंद और फिर द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद पर आसीन कर अंत्योदय के सपने को साकार करने का प्रयास किया गया। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए भारत का निर्माण कर रहे हैं।
बाबा साहब की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर प्रधानमंत्री ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। सरकार उनकी स्मृतियों से जुड़े प्रमुख स्थलों को राष्ट्र चेतना के पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार बाबा साहब के पद चिह्नों पर चलकर दलित, वंचित और समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को सशक्त करने का प्रयास कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।