Uttarakhand Medical Council Appoints New Executive Committee with 7 Doctors मेडिकल काउंसिल की कार्यकारणी के लिए विपुल कंडवाल समेत सात डॉक्टर नामित, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Medical Council Appoints New Executive Committee with 7 Doctors

मेडिकल काउंसिल की कार्यकारणी के लिए विपुल कंडवाल समेत सात डॉक्टर नामित

नोट - डॉ विपुल कंडवाल का फोटो भी लगाएं -------- सचिव स्वास्थ्य डॉ आर

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 April 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल काउंसिल की कार्यकारणी के लिए विपुल कंडवाल समेत सात डॉक्टर नामित

देहरादून। सरकार ने उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल की कार्यकारणी के लिए सात डॉक्टरों को नामित किया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार की ओर से इस संदर्भ में आदेश किए गए हैं। मेडिकल काउंसिल के लिए जिन डॉक्टरों को नामित किया गया है उनमें वरिष्ठ सर्जन डॉ. विपुल कंडवाल, डॉ ऋतु गुप्ता, डॉ अनुज सिंघल, डॉ नीलांबर, डॉ अजीत मोहन जौहरी, डॉ प्रवीण मित्तल और डॉ परमार्थ जोशी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा सरकार की ओर से मेडिकल काउंसिल की एथिकल कमेटी के लिए भी दो सदस्य नामित किए गए हैं। जिसमें वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुडियाल और कृष्ण अवतार के नाम शामिल हैं। सरकार की ओर से सदस्य नामित किए जाने के बाद अब जल्द ही काउंसिल की नई कार्यकारणी और विभिन्न कमेटियों का का गठन किया जाएगा। जो राज्य में सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिसनर्स की शिकायतों की जांच आदि पर निर्णय करेगी।

13 सदस्य चुनाव के जरिए जीतकर आए

उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल की कार्यकारणी के गठन के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतिनिधि के रूप में पूर्व में ही दस सदस्य चुनाव जीतकर आए हैं। जिसमें डॉ एमके पंत, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ ओमना चावला, डॉ देश दीपक, डॉ दिनेश चंद्र पुनेरा, डॉ उत्कर्ष शर्मा, डॉ पंकज शर्मा, डॉ पुनीत त्यागी, डॉ रेनू धस्माना और डॉ राजीव कुमार सिंह शामिल हैं। इसके अलावा काउंसिल के लिए सरकारी व निजी डॉक्टरों की ओर से जिन डॉक्टरों को चुना गया है उनमें डॉ प्रवीण जिंदल, डॉ मनोज कुमार वर्मा और डॉ प्रदीप कुमार के नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।