Youth Parliament Launched Empowering Indian Youth for Parliamentary Awareness देश को विश्वगुरू बनाने को युवा आगे आयें-कोश्यारी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsYouth Parliament Launched Empowering Indian Youth for Parliamentary Awareness

देश को विश्वगुरू बनाने को युवा आगे आयें-कोश्यारी

ग्राफिक एरा में 'राष्ट्रवाद 2.0' के तहत यूथ पार्लियामेंट का शुभारंभ हुआ। पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि युवाओं को देश को सशक्त बनाने में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 27 Feb 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
देश को विश्वगुरू बनाने को युवा आगे आयें-कोश्यारी

युवाओं को संसदीय कार्यवाही की जानकारी देने के लिये ग्राफिक एरा में राष्ट्रवाद 2.0 के नाम से यूथ पार्लियामेंट की गुरुवार को शुरूआत हुई। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि देश को विश्वगुरू बनाने के लिये युवाओं को आगे आकर कार्य करना होगा। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रवाद 2.0 नेशनल यूथ पार्लियामेण्ट एण्ड मॉडल यूनाईटेड नेशन्स को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए उन्होंने महाकुम्भ का उदाहरण देते हुए कहा कि देश की आधी आबादी को महाकुम्भ के इस संगम में शामिल होते हुए देखना यह दर्शाता है कि आज भी भारत की प्राचीन संस्कृति में कितनी ताकत है। उन्होंने अपने शुरूआती दौर के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि जीवन में सफलता के लिए मेहनत के सिवा कोई और विकल्प नहीं है। कोश्यारी ने युवाओं से कहा कि देश को सक्षक्त बनाने के लिये अनेकता में एकता का होना आवश्यक है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने युवाओं से शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता आयुष कौशिक ने छात्र-छात्राओं को संयुक्त राष्ट्र की नीतियों और कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने वीडियो मैसेज के जरिए छात्र-छात्राओं से ऐसे ही विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में युवाओं ने एक राष्ट-एक चुनाव, वक्फ संशोधन विधेयक, आंतकवाद और इस्लामोफोबिया और घृणास्पद भाषण पर विशेष जोर देते हुए धर्मनिरपेक्षता जैसे ऐजेण्डाओं पर राजनैतिक और सामाजिक सूझ-बूझ का परिचय दिया। छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री, स्पीकर, मंत्रियों, नेता, प्रतिपक्ष और अन्य सांसदों की भूमिका में नजर आये। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की यूथ पार्लियामेण्ट सोसायटी ने स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ कामर्स, मैनेजमेण्ट और कम्प्यूटिंग के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में डॉ. विवेक गोयल, डॉ. मान्या गुप्ता, हर्षित सिंह जादौन, दिव्यांश वशिष्ठ, स्तुति भण्डारी, हिमांशी भाटिया, राकेश तिवारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन मनीषा मलकानी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।