13 वी लिटिल मास्टर शतरंज चैंपियनशिप 14 अप्रैल को होगी
हल्द्वानी में 14 अप्रैल को 13वीं लिटिल मास्टर शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में 19 वर्ष तक के बच्चे भाग लेंगे। नैनीताल, भीमताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर और रामनगर से प्रतिभागी शामिल...

हल्द्वानी। 13 वी लिटिल मास्टर शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 14 अप्रैल को विकास होटल डोलमार में कराया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजक नीरज साह और विकास पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में 19 वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर दी गई है प्रतियोगिता में नैनीताल भीमताल हल्द्वानी रुद्रपुर काशीपुर रामनगर आदि स्थानों से प्रतिभागी प्रतिभागी कर रहे हैं जिसमें अब तक 14 अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी अपना प्रवेश करवा चुके हैं, साथ ही अनरेटेड खिलाड़ी भी अपना प्रवेश करवा चुके हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दीपक पाल द्वारा निभाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।