एमबीपीजी में छात्रों को एआई की जानकारी दी
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को एआई की नई तकनीक और रोजगार की संभावनाओं की...

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में गुरुवार को करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ साइबर टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इसके क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं विषय पर कार्यशाला आयोजित की। इसमें छात्र-छात्राओं को एआई की नई तकनीक और उपयोग पर जानकारी दी गई। शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. बीआर पंत ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ साइबर टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ पहुप जैन, पवन कुमार आर्य, सुमित मौर्य ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों को एआई की कार्यप्रणाली, डेटा साइंस, ग्राफिक डिजाइन, गिब्ली डिजाइन और कंप्यूटर ग्राफिक्स की जानकारी दी। इस दौरान सह-संयोजक डॉ.नवल किशोर लोहनी, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.राकेश कुमार, डॉ. सुरेश टम्टा, डॉ.चारू चंद्र ढोंडियाल, डॉ.कमरुद्दीन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।