बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
हल्द्वानी में विश्व मलेरिया दिवस पर दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाई। उन्होंने मलेरिया से बचाव के उपाय जैसे कूलर की सफाई, मच्छरदानी का...

हल्द्वानी। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने नायरा पेट्रोल पंप अटल मार्ग पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मलेरिया से बचाव के उपाय बताए, कूलर और पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक बार साफ करना, मच्छर रोधी क्रीम या मच्छरदानी का उपयोग, पूरी बाजू के कपड़े पहनना, पानी की टंकियों को ढककर रखना, कीटनाशक छिड़काव करवाना आदि की जानकारी दी। मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह बिष्ट रहे। प्रबंधक समित टिक्कू, प्रधानाचार्य प्रभलीन सलूजा वर्मा, पार्षद सचिन तिवारी, विनोद पांडे, योगेश पांडे, महेंद्र बिष्ट, श्याम मेवाड़ी, सृष्टि, नेहा रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।