खेल छात्रवृत्ति के लिए 361 बालिकाओं ने दिखाया दम
हल्द्वानी में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नत छात्रवृत्ति योजना के तहत जिला स्तरीय ट्रायल सोमवार से शुरू हुए। पहले दिन 361 बालिकाओं ने भाग लिया और उनका शारीरिक दक्षता मूल्यांकन बैटरी टेस्ट के माध्यम...

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नत छात्रवृत्ति योजना के तहत सोमवार से स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में अलग-अलग आयु वर्ग में जिला स्तरीय ट्रायल शुरू हो गए हैं। पहले दिन बालिकाओं के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया गया। सुबह 9 बजे शुरू हुए इस आयोजन में 361 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों की शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन बैटरी टेस्ट के माध्यम से किया गया। मंगलवार को बालक वर्ग के अलग- अलग वर्ग में ट्रायल होंगे। खेल, शिक्षा और चिकित्सा विभाग के समन्वय से जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत के निर्देशन में ट्रायल का आयोजन हुआ। उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, नोडल अधिकारी शुभांगिनी साह, किशोर पाल, त्रिलोक जीना,महेश कपिल, संजय वर्मा, राहुल पवार, किरण मौर्य, विमला रावत, रितिका जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।