पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही नाबालिग लापता
हल्द्वानी में पिथौरागढ़ से अपने गांव लौट रही 15 साल की नाबालिग तेजम लापता हो गई है। परिवार ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परेशान परिजनों ने मुखानी थाने में तहरीर दी है। पुलिस का...

हल्द्वानी। पिथौरागढ़ स्थित अपने पैतृक गांव से हल्द्वानी आ रही एक नाबालिग लापता हो गई। उसे परिवार वालों ने काफी खोजा लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। परेशान परिजनों ने मुखानी थाने में तहरीर देकर बेटी का पता लगाने की मांग की है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि गुसांईपुर, आनंदपुर हल्द्वानी निवासी लापता नाबालिग की मां ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 साल की बेटी तेजम, थल जिला पिथौरागढ़ से 25 अप्रैल को हल्द्वानी अपने घर लौट रही थी। लेकिन शाम तक वह यहां नहीं पहुंची। जब बेटी नहीं आई तो परिजनों ने रिश्तेदारी में पूछा तो कोई पता नहीं लगा। बताया जा रहा है कि नाबालिग दसवीं की छात्रा है। मुखानी पुलिस ने मामले में हल्द्वानी, अल्मोड़ा पुलिस से भी संपर्क साधा है। पुलिस ने बताया कि शीघ्र नाबालिग को बरमद कर लिया जाएगा। गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।