Nainital Hospital Sees Surge in Patients After Two-Day Break दो दिन के अवकाश के बाद जिला अस्पताल में लगी भीड़, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNainital Hospital Sees Surge in Patients After Two-Day Break

दो दिन के अवकाश के बाद जिला अस्पताल में लगी भीड़

नैनीताल जिला अस्पताल में मंगलवार को दो दिन की छुट्टी के बाद मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। जुखाम और बुखार के चलते अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी हुई है। डॉक्टरों के पास मरीजों की संख्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 13 May 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
दो दिन के अवकाश के बाद  जिला अस्पताल में लगी भीड़

नैनीताल। जिला अस्पताल में मंगलवार को दो दिन के अवकाश के बाद मरीजों की भीड़ देखने को मिली। छुट्टी के बाद अस्पताल खुलने के चलते सुबह से ही अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई है। जुखाम, बुखार के साथ ही अन्य बीमारियों के चलते भी अधिक संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। बिल काउंटर और डिस्पेंसरी में मरीजों की कतार लगी हुई है। फिजिशियन के साथ ही अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास भी मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। अस्पताल के चेस्ट फिजिशियन डॉ अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनके पास सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी हुई है और अधिकतर मरीज सर्दी जुखाम और बुखार की समय के आ रहे हैं साथ ही कुछ मरीज अन्य समस्याओं के चलते भी पहुंच रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।