कोतवाली के लगे मंदिर में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
हल्द्वानी में हनुमान मंदिर से मूर्तियां और नकदी चोरी करने के आरोपी रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पहले से 11 चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी ने नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की बात...

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली परिसर स्थित हनुमान मंदिर से मूर्तियां और नकदी चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रिजवान 21 वनभूलपुरा के जवाहरनगर का निवासी है। जिसके खिलाफ पहले से चोरी के 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी ने नशे की लत पूरी करने के लिए मंदिर में चोरी की बात कबूली है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार रात मंदिर में चोरी की घटना की रिपोर्ट पुजारी भावेश जोशी ने दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार मंदिर का ताला तोड़कर गणेश जी, शिवलिंग, शिव परिवार, गोल्ज्यू महाराज की मूर्तियां, पीतल के सिंहासन सहित 2000 रुपये चोरी किए गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरुवार को आरोपी रिजवान को प्रेम टाकिज के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान और नकदी बरामद हुई। रिजवान ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक और नशे के इंजेक्शन का आदी है। नशे के लिए पैसे न होने पर उसने मंदिर में चोरी की और मूर्तियां बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस टीम में एसएसआई महेंद्र प्रसाद, भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार, कांस्टेबल अनिल गिरी और धीरेंद्र सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।