मुआवजे की मांग को लेकर ओखलकांडा के ग्रामीणों का प्रदर्शन
हल्द्वानी के ओखलकांडा के ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुद्धपार्क में प्रदर्शन किया। 2024 में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई थी। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का वादा किया था,...

हल्द्वानी। ओखलकांडा के ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व दर्जाधारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में बुद्धपार्क में प्रदर्शन किया। पनेरू ने कहा कि ओखलकांडा के पतलोट में 2024 को हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। घटनास्थल पर पहुंचे जिला प्रशासन व क्षेत्र के विधायक ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने का आश्वासन दिया। पर अभी तक वादे पूरा नहीं किए। ग्रामीणो ने प्रशासन से तुरंत मुआवजा देने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह डीएम कार्यालय में धरना देंगे। इस दौरान हरीश रावत, सुशीला भट्ट, एनएस बर्गली, संजय, टीसी बेलवाल, भगवान सिंह मेहरा, प्रेम प्रकाश मटियाली, प्रबल दर्मवाल, खिमेश पनेरू आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।