कालाढूंगी में 88 लाख के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ
कालाढूंगी के गुलजारपुर बंकी में क्षतिग्रस्त सड़क और सुरक्षा दीवार के जीर्णोद्धार का कार्य विधायक प्रतिनिधि विकास भगत द्वारा शुरू किया गया। विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से 88 लाख रुपये की स्वीकृति...

कालाढूंगी। गुलजारपुर बंकी में क्षतिग्रस्त सड़क और सुरक्षा दीवार के जीर्णोद्धार कार्य का सोमवार को विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने शुभारंभ किया। विकास भगत ने कहा कि आपदा के समय इस क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था जिस कारण क्षेत्र वासियों को आने-जाने में बहुत समस्याएं झेलनी पड़ रही थीं। विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से शासन द्वारा इस कार्य के लगभग 88 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। यहां एसडीएम रेखा कोहली, जेई गणेश रौतेला, मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, ग्राम प्रधान दीपक गोस्वामी, महामंत्री विनोद बुढलाकोटी, भुवन कुमार टम्टा, परमजीत कौर, कुंदन बसेड़ा, कुंदन जंतवाल, नवीन पांडे, सचिन मेहरा, राम सिंह कुमटिया, गोविंद बिष्ट, वीरेंद्र कार्की, मनोज रावत किशोर रावत, महेंद्र कार्की, दान सिंह रावल, कपिल कार्की, सोहन धामी, राजू जंतवाल विनोद जोशी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।