SM Pal Group Takes Historic Step to Globalize Make in India with International Office in Dubai एसएम पाल ग्रुप ने दुबई में लहराया ‘मेक इन इंडियाका परचम , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsSM Pal Group Takes Historic Step to Globalize Make in India with International Office in Dubai

एसएम पाल ग्रुप ने दुबई में लहराया ‘मेक इन इंडियाका परचम

हल्द्वानी से शुरू हुए एसएम पाल ग्रुप ने दुबई में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय ऑफिस और कोल्ड रूम स्थापित किया है। यह कदम मिडिल ईस्ट की सप्लाई चेन को मजबूत करेगा। ग्रुप के फ्रोजन फूड प्रोडक्ट्स जल्द ही मिडिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 15 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
एसएम पाल ग्रुप ने दुबई में लहराया ‘मेक इन इंडियाका परचम

हल्द्वानी। हल्द्वानी से शुरू हुए एसएम पाल ग्रुप ने ‘मेक इन इंडिया को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। ग्रुप ने दुबई की प्रतिष्ठित शैख जायेद रोड पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय ऑफिस और कोल्ड रूम स्थापित किया है, जिससे मिडिल ईस्ट की सप्लाई चेन को मजबूती मिलेगी। जल्द ही ग्रुप के फ्रोजन फूड प्रोडक्ट्स मिडिल ईस्ट के हायपर मार्केट, सुपर मार्केट और मॉल्स में उपलब्ध होंगे। चार दशकों से रियल एस्टेट, फ्रोजन फूड, ऑटोमोबाइल और स्टोन इंडस्ट्री में गुणवत्ता और नवाचार का पर्याय रहे इस ग्रुप ने 9 देशों में अपनी फ्रोजन सब्जियों का निर्यात किया है। अब दुबई ऑफिस के जरिए मिडिल ईस्ट और यूरोपियन मार्केट में विस्तार की योजना है। चेयरमैन सुरेश पाल ने कहा, यह भारतीय विरासत को वैश्विक मंच पर ले जाने का कदम है। हमें विश्वास है कि एसएम पाल ग्रुप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भरोसे का नाम बनेगा। वहीं, निदेशक प्रतीक पाल ने कहा कि हम बदलते विश्व में गुणवत्ता और इनोवेशन के साथ कदम मिलाने को तैयार हैं।

पाल फ्रोजन फूड्स और पाल कॉलोनाइजर्स के साथ ग्रुप मिडिल ईस्ट में फ्रोजन फूड और रियल एस्टेट सेक्टर में अपनी पहचान बनाएगा। पाल फ्रेश और फ्रोज़ो ब्रांड्स के जरिए पारंपरिक स्वाद की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ, ग्रुप नवाचार और स्थायी विकास पर ध्यान देगा। यह विस्तार वैश्विक साझेदारियों की नई शुरुआत है, जो भारत की गुणवत्ता और दक्षता को दुनिया तक पहुंचाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।