बीएचईएल ने अवैध होर्डिंग्स, बस पार्किंग और धरना-प्रदर्शन पर की कार्रवाई
हरिद्वार, कार्यालय संवाददाता। बीएचईएल ने अवैध होर्डिंग्स, बस पार्किंग और धरना-प्रदर्शन पर की कार्रवाईबीएचईएल ने अवैध होर्डिंग्स, बस पार्किंग और धरना-

बीएचईएल टाउनशिप प्रशासन ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर अवैध होर्डिंग्स, बस पार्किंग को हटाया। इसके अलावा बीएचईएल की भूमि पर धरना-प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को हटाया गया। भेल के नगर प्रशासक संजय पंवार ने बताया कि बीएचईएल टाउनशिप क्षेत्र में बिना अनुमति के लगाए गए 15 अवैध यूनिपोल्स और होर्डिंग्स को हटाने के लिए कार्रवाई की गई। इन होर्डिंग्स पर नगर पालिका शिवालिक नगर के अनुमोदन का दावा किया गया था, लेकिन नगर पालिका ने अपनी संलिप्तता से इनकार कर दिया। सोमवार को आठ होर्डिंग्स से फ्लेक्स विज्ञापन हटा दिए। शेष अवैध यूनिपोल्स और होर्डिंग्स को भी हटाने का काम किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।