Congress Leaders Emphasize Training for Future Success in Uttarakhand हर एक कार्यकर्ता पार्टी का स्तंभ है जिसे मजबूत करना उददेश्य: करन माहरा, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsCongress Leaders Emphasize Training for Future Success in Uttarakhand

हर एक कार्यकर्ता पार्टी का स्तंभ है जिसे मजबूत करना उददेश्य: करन माहरा

हर एक कार्यकर्ता पार्टी का स्तंभ है जिसे मजबूत करना उददेश्य: करन माहराहर एक कार्यकर्ता पार्टी का स्तंभ है जिसे मजबूत करना उददेश्य: करन माहराहर एक कार्

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 12 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
हर एक कार्यकर्ता पार्टी का स्तंभ है जिसे मजबूत करना उददेश्य: करन माहरा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सोमवार को कहा कि प्रशिक्षित कार्यकर्ता पार्टी का भविष्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का मजबूत स्तंभ होता है। अपने स्तंभ को और मजबूती प्रदान करना पार्टी का उद्देश्य है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा सोमवार को भूपतवाला के गंगा स्वरूप आश्रम में हरिद्वार और रुड़की कांग्रेस के दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के बारे में बताकर संगठन को मजबूत बनाने का पाठ पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान कार्यकर्ताओं को विधानसभा और बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस से अधिक संसदीय लोकतंत्र, संविधान, धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रवादिता के लिए चुनौतियां हैं। हमको लोगों को इन चुनौतियों का सामना करने लिए जवाब देने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।