Haridwar Industrial Area Drain Cleaning to Alleviate Local Issues औद्योगिक क्षेत्र में जल्द होगी नालों की सफाई , Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsHaridwar Industrial Area Drain Cleaning to Alleviate Local Issues

औद्योगिक क्षेत्र में जल्द होगी नालों की सफाई

हरिद्वार के पुराने औद्योगिक क्षेत्र में नालों की सफाई जल्द शुरू होगी। नगर निगम ने नालों की गंदगी की समस्या को गंभीरता से लिया है। यहां की फैक्ट्रियों और कॉलोनियों में रहने वाली 40,000 आबादी गंदगी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 13 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
औद्योगिक क्षेत्र में जल्द होगी नालों की सफाई

हरिद्वार के पुराने औद्योगिक क्षेत्र में जल्द ही नालों की सफाई कराई जाएगी। इससे लोगों की परेशानी दूर होगी। बीते दिवस आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बोले हरिद्वार अभियान के तहत पुराने औद्योगिक क्षेत्र में नाले साफ नहीं होने से दिक्कत खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने खबर का संज्ञान लिया और सफाई कर्मचारियों को नालों की सफाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि हरिद्वार के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र में कई छोटी बड़ी फैक्ट्रियां हैं। रोजाना इन फैक्ट्रियों में बीस हजार श्रमिक काम करने आते हैं। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र से सटी कॉलोनियों में भी करीब 20 हजार की आबादी निवास करती है। यहां चालीस हजार की आबादी नालों की गंदगी से परेशान है। औद्योगिक क्षेत्र और फैक्ट्रियों के बाहर बने नालों की साफ सफाई नहीं कराई जाती। नालों में कूड़ा करकट भरा हुआ है। उद्यमियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि पुराना औद्योगिक क्षेत्र पहाड़ी से सटा हुआ है। बारिश में पहाड़ों से पानी बहकर सीधा औद्योगिक क्षेत्र में घुसता है। औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। नालों में गंदगी जमा है इसलिए सारा पानी पहले सड़क पर भरता है और फिर उनकी फैक्ट्रियों में घुस जाता है। इससे न सिर्फ उनका कामकाज प्रभावित होता है बल्कि गंदगी से भी परेशानी झेलनी पड़ती है। उद्यमियों ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने खुद के पैसों से नालों की साफ सफाई कराई। लाखों रुपये लगाकर पहाड़ों से आने वाले पानी की निकासी के लिए अलग से नाला खुदवाया था। वो नाला भी बंद हो गया है। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र और उसके आसपास की सभी कॉलोनियों में नालों में गंदगी भरी पड़ी हुई है। जिससे मक्खी और मच्छरों से गंभीर बीमारियां फैलने का डर बना रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरिद्वार के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र जहां हजारों लोगों को रोजगार मिला है। यहां के उद्यमी आम लोगों से ज्यादा कॉमर्शियल टैक्स देते हैं लेकिन फिर भी उनकी अनदेखी की जा रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल ने बताया कि पुराना औद्योगिक क्षेत्र में जल्द ही नालों की सफाई कराई जाएगी। इसके लिए नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही ड्रेनेज सिस्टम का भी स्थाई समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि बरसात से पहले हरिद्वार के सभी नालों की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है औद्योगिक क्षेत्र के भी नाले बरसात से पहले साफ कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।