श्यामपुर के गाजीवाली में जबरदस्त धमाका, पांच घायल
- गैस के रिसाव के कारण माना जा रहा है कारण श्यामपुर के गाजीवाली में जबरदस्त धमाका, पांच घायल श्यामपुर के गाजीवाली में जबरदस्त धमाका, पांच घायल
गाजीवाली गांव में बुधवार तड़के एक मकान में अचानक तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घर में मौजूद एक ही परिवार के पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सजनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना जब्दस्त था की मकान की दीवार की ईंट 30 फिट दूर जा गिरी हुए। मकान के शीशे और खिड़किया पड़ोसियों के घर के पास मिले हैं। तीन मंजिला ये मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय मकान मालिक दिनेश सिंह नेगी पुत्र बिशन सिंह दूसरी मंजिल पर था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।