पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से रंगों का त्योहार व नमाज सकुशल हुई सम्पन
-ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया होली का त्यौहार, जुमा भी सकुशल हुआ सम्पन पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से रंगों का त्योहार व नमाज सकुशल हुई सम्पन
पथरी क्षेत्र में होली पर्व पारंपरिक रूप से मनाया गया। कई जगह पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर गोबर के उपलों की होली जलाई गई। साथ ही युवा डीजे में ढोल की थाप पर जमकर थिरके। वहीं धनपुरा गांव छावनी में तब्दील रहा। पुलिस ने गांव धनपुरा का बाजार पूरी तरह बंद रखा। जुमे की नमाज और रंगों का त्योहार दोनों सकुशल संपन्न होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को बधाई दी। धनपुरा, फेरुपुर, पदार्था, नासीरपुर कलां, बादशाहपुर, इब्राहिमपुर, अम्बुवाला, पुरषोत्तम नगर, बहादरपुर जट, कटारपुर, चांदपुर सहित सभी गांवों में ढोल बजाकर युवाओं की टोली देर शाम तक सक्रिय रही। होली पर्व पर कई स्थानों पर रंगों से रंगोली बनाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।