यूसीसी की देवभूमि से शुरुआत बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि: सीएम
- आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम यूसीसी की देवभूमि से शुरुआत बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि: सीएमयूसीसी की देवभूमि से शुरुआत बाबा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता का प्रावधान किया था। देवभूमि उत्तराखंड से यूसीसी कानून की शुरुआत हुई है। यह आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है। आंबेडकर के प्रावधान को राज्य सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने बंगाल हिंसा पर कहा कि यह सरासर गुंडागर्दी है। इसकी निंदा होनी चाहिए। सीएम धामी सोमवार ने बीएचईएल केंद्रीय विद्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इससे पहले सीएम ने रोड शो निकाल कर लोगों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब हमारी सामूहिक चेतना का अभिन्न हिस्सा हैं। उनका संपूर्ण जीवन ही उनका संदेश है। गुलाम भारत में जन्म लेकर भी अपने ज्ञान और संकल्प से न केवल स्वयं के जीवन को बदला, बल्कि करोड़ों वंचितों, शोषितों और पीड़ितों को न्याय की राह दिखाई। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका संघर्ष हम सब के लिए एक मिसाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।