In Dehradun dirty trick played by making friendship on social media blackmail started after raping girl देहरादून में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर चली गंदी चाल, लड़की का रेप कर शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़In Dehradun dirty trick played by making friendship on social media blackmail started after raping girl

देहरादून में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर चली गंदी चाल, लड़की का रेप कर शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल

आरोपी ने इसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर चली गंदी चाल, लड़की का रेप कर शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल

देहरादून में राजपुर थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी ने लड़की के साथ निजी पलों की वीडियो बनाई और उसकी बहन व दोस्तों को भेज दिया। साथ ही, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से 55 हजार रुपये तक ले लिए। राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के अनुसार, सेलाकुई क्षेत्र में रहने वाली युवती ने तहरीर में बताया कि वो इंस्टाग्राम पर हेमंत खत्री के संपर्क में आई थी। इसके बाद दोनों के बीच बात शुरू हो गई। इसी साल जनवरी में हेमंत उसे गजियावाला के एक होटल में ले गया और वहां धोखे से शराब और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया।

आरोपी ने इसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने व्हाट्सऐप पर एक बार देखने का विकल्प चुनते हुए यह वीडियो पीड़िता की बहन और दोस्त को भेजा। इस तरह ब्लैकमेल करके आरोपी ने पीड़िता से 55,000 रुपये ऐंठे।

इसके बाद और पैसे मांगने लगा। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया आरोपी हेमंत खत्री के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही मेडिकल करा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।