जसपुर में याद किए गए संविधान निर्माता
जसपुर। नगर देहात,निजी एवं सरकारी स्कूलों में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। लोगों ने बाबा साहब को याद किया।

जसपुर। नगर देहात, निजी एवं सरकारी स्कूलों में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। लोगों ने बाबा साहब को याद किया। सोमवार को आंबेडकर पार्क,ग्राम धर्मपुर ढाढीपुरा, तालबपुर,पतरामपुर, रामनगर वन,करनपुर, गढ़ीनेगी आदि में विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार,गायत्री देवी, डॉ. यूनूस, पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट,खड़क सिंह, राजकुमार सिंह,डॉ. एमपी सिंह, हाजी राशिद,डॉ. सुदेश, शीतल जोशी, प्रीतम सिंह,राजकुमार गुंबर,आकांशा ठाकुर,महेश प्रजापति, अशोक ,खन्ना ने माल्यार्पण कर बाबा साहब को याद किया। वहीं, स्वास्थ्य केंद्र में सीएमएस डॉ. डीएम गहलोत,डॉ. प्रभात, राहुल, अनीता,शेर सिंह,मारिया स्कूल में फादर जोमोन ,फादर मैथ्यू,श्री साईं कॉलेज में राजकुमार सिंह,जानकी इंका में सौरभ राजपूत ने बाबा साहब को याद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।