Congress Protests Against Rising Inflation and Fuel Prices in Kashipur महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsCongress Protests Against Rising Inflation and Fuel Prices in Kashipur

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

लगातार बढ़ रही महंगाई, डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में महानगर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका lसाथ ही मूल्य व

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 13 April 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

काशीपुर। लगातार बढ़ रही महंगाई, डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में महानगर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। साथ ही मूल्य वृद्धि वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेसी महाराणा प्रताप चौक में एकत्र हुए l उन्होंने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने महंगाई को लेकर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तीन साल के निचले स्तर पर है और सरकार गैस के दाम बढ़ा रही है। पहले से मंहगाई से परेशान आम लोगों पर और मार पड़ी है। कहा कि सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के हित में गरीबों का गला घोंट रही है। डूबती अर्थव्यवस्था के बीच कॉरपोरेट मित्रों को बचाने के लिए इस सरकार का एक मात्र शिकार देश का आम नागरिक है। अब पिछले दिनों मोदी के मित्र कहे जाने वाले ट्रंप ने टैरिफ थोपकर भारत को आर्थिक चोट पहुंचाने का काम किया है। यहां संदीप सहगल, रोशनी बेगम, इंदुमान, रवि ढींगरा, अब्दुल कादिर, अफसर अली, महेंद्र बेदी, मंसूर अली मंसूरी, मंसूर अली मेफेयर, अजीम बेग, राशिद फारुकी, हनीफ गुड्डू , प्रीत बम, अनिल शर्मा, दीपक गुप्ता, नौशाद हुसैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।