काशीपुर में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
युवक ने अपनी फेसबुक फ्रेंड के जेठ और बहनोई पर पेड़ से बांधकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वही दूसरे पक्ष ने भी युवक पर घर में घुसकर महिला से अभद्रता

काशीपुर संवाददाता। युवक ने अपनी फेसबुक फ्रेंड के जेठ और बहनोई पर पेड़ से बांधकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वही दूसरे पक्ष ने भी युवक पर घर में घुसकर महिला से अभद्रता व गाली गलौज कर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। खरमासी कॉलोनी निवासी अनिल कुमार पुत्र बनारसी लाल ने पुलिस को तहरीर सौंपी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उसकी फेसबुक पर गड्ढा कालोनी निवासी नीतू के साथ दोस्ती हुई थी। जिसके बाद वह 13 अप्रैल की रात उससे मिलने गया था। जहां वह उसके घर के बाहर नीतू से बात कर रहा था। इस दौरान महिला का जेठ रामपाल व उसका बहनोई वहां आ गए। आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उसे पेड़ से बांध दिया और फिर उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीटकर उसे छोड़ दिया। वहीं गड्ढा कालोनी निवासी रामपाल पुत्र वीरपाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि अनिल कुमार पुत्र बनारसी लाल उसके मृतक भाई की पत्नी के कमरे में घुस आया। जहां शोर होने वह उसके कमरे में पहुंचा, तो आरोपी अनिल भाई की पत्नी के साथ अभद्रताकर रहा था। आरोपी को बाहर भगाने की कोशिश की तो वह मारपीट करने लगा। जिसके बाद वह गाली गलौज कर वहां से चला गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तथ्यों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।