Farmers Demand 500 Bonus per Quintal for Wheat in Monthly Meeting गेहूं पर 500 रूपये प्रति कुंतल बोनस दें सरकार, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFarmers Demand 500 Bonus per Quintal for Wheat in Monthly Meeting

गेहूं पर 500 रूपये प्रति कुंतल बोनस दें सरकार

भाकियू की मासिक बैठक में किसानों ने सरकार से गेहूं पर 500 रूपये प्रति कुंतल बोनस देने समेत नौ प्रस्ताव पास किये।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 28 March 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं पर 500 रूपये प्रति कुंतल बोनस दें सरकार

जसपुर, संवाददाता। भाकियू की मासिक बैठक में किसानों ने सरकार से गेहूं पर 500 रुपये प्रति कुंतल बोनस देने समेत नौ प्रस्ताव पास किए। बैठक के बाद किसानों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सुभांगिनी को सौंपा। शुक्रवार को ग्राम कालियावाला स्थित भाकियू प्रदेशाध्यक्ष प्रेम सहोता के निवास में हुई बैठक की अध्यक्षता शीतल सिंह ने की। बैठक में किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है। अप्रैल से सरकार गेहूं खरीद कराएगी। किसानों ने सरकार से गन्ना बकाया भुगतान शीघ्र कराने, जंगली जानवर एवं आवारा पशुओं को गोशाला में छोड़ने की मांग की। किसानों ने प्रत्येक किसान को प्रतिमाह ₹10 हजार रुपये पेंशन देने, तुमरिया, भोगपुर डैम की नहरों की सफाई व मरम्मत समय से कराने, अन्य प्रदेशों की भांति नलकूपों की बिजली फ्री करने की मांग उठी। सरकार द्वारा डीएपी, एनपीके या अन्य उर्वरक पर की गई मूल्य वृद्धि को वापस लेने आदि की मांग की। यहां दर्शन दयाल, मुख्तार सिंह घुम्मन, जसवीर सिंह, अवतार, चौ.किशन सिंह, जगदीप सिंह, बलदेव सिंह, सरजीत सिंह, रवि साहनी, सुखदीप सहोता, सतपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, सोढ़ी सिंह, जोगिंदर सिंह, राजेंद्र सहोता, राजपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, शीतल सिंह, अमरजीत सिंह रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।