एनएसएस स्वयंसेवियों ने गांव में निकाली जागरूकता रैली
जसपुर। बीएसवी डिग्री कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेवी छात्राओं ने सात दिवसीय शिविर ग्राम सूरजपुर के प्राइमरी स्कूल में लगाया। छात्राओं ने गांव में जागरूकता

जसपुर, संवाददाता। बीएसवी डिग्री कॉलेज की एनएसएस छात्राओं ने सात दिवसीय शिविर ग्राम सूरजपुर के प्राइमरी स्कूल में लगाया। छात्राओं ने गांव में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की। शुक्रवार को ग्राम प्रशासक चंचल देवी, प्राचार्य अर्चना अग्रवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता जोशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने लक्ष्य गीत, स्वागत गीत,लोकगीत, गिद्दा, लघु नाटिका प्रस्तुत कर वाहावाही लूटी। प्राचार्य ने एनएसएस के महत्व को समझाया। यहॉ सुषमा त्यागी, डॉ. नीरज, ममता शर्मा, डॉ. कुर्रातुल, डॉ. योगेश, लवप्रीत कौर, प्रिया सिंह, मीना कौर, सना परवीन, मो. इरशाद, शुभम कुमार, राकेश शर्मा, राजकुमार, पुष्पेंद्र चौहान, गौरव चौहान, राहुल, अपूर्वा, शिवानी, अर्चना, काजल, राधिका, मोनी, अनुष्का, आयुषी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।