बाजपुर में सरिये भरा ट्रक सड़क पर पलटा, चालक घायल
बाजपुर। रविवार की देर रात बन्नाखेड़ा बरहैनी मार्ग स्थित ग्राम चनकपुर पुल के समीप सरिये ये लदा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना की सूचना पर

बाजपुर, संवाददाता। रविवार की देर रात बन्नाखेड़ा बरहैनी मार्ग स्थित ग्राम चनकपुर पुल के समीप सरिये ये लदा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने घायल ट्रक चालक को सीएचसी में भिजवाया। उत्तर प्रदेश के बिलासपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र नन्हे लाल काशीपुर से ट्रक में सरिया लेकर हल्द्वानी जा रहा था कि बन्नाखेड़ा बरहैनी मार्ग स्थित चनकपुर पुलिया के पास धर्मेंद्र का ट्रक से संतुलन बिगड़ गया। इससे ट्रक सड़क किनारे पलट गया। सूचना पर बन्नाखेड़ा और बरहैनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रक चालक को ट्रक से बाहर निकाला और घायल ट्रक चालक धर्मेंद्र को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि एक ट्रक के पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को ट्रक से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए भिजवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।