जसपुर में ग्राम प्रशासक से मारपीट, केस दर्ज
जसपुर। ग्राम प्रशासक ने गांव के ही युवक पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग

जसपुर। ग्राम प्रशासक ने गांव के ही युवक पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम पंचायत मुरलीवाला के ग्राम प्रशासक पंकज कुमार पुत्र विजय सिंह ने कहा कि वह बीते 14 अप्रैल को गांव में ही महेंद्र सिंह की दुकान पर गांव के नरेश सिंह, सुभाष सिंह, हेमकांत चौहान, हर्ष चौहान व अन्य कुछ लोगों के साथ बैठा था। आरोप है कि कुछ देर बाद गांव का सुधांशु चौहान पुत्र टीकाराम सिंह उर्फ विरेश अपनी बाइक से दुकान पर आया तथा जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कराया। पंकज ने कहा कि तीन साल पहले भी उस पर जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।