लैंसडौन का शैक्षिक भ्रमण किया
भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ स्थित राजकीय इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को पर्यटन नगरी व सैनिक क्षेत्र लैन्सडाउन का शै

भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ स्थित राजकीय इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को पर्यटन नगरी व सैनिक क्षेत्र लैंसडौन का शैक्षिक भ्रमण किया। गुरूवार को भ्रमण कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सोहनलाल ने बताया इस दौरान छात्रों ने गढ़वाल राईफल्स रेजीमेन्ट सेन्टर लैंसडौन की गौरवशाली परम्परा पर आधारित फिल्म देखी। साथ ही छात्रों ने रेजीमेन्ट के संग्रहालय का भ्रमण करने के साथ ही भुल्ला ताल में नौकायन का लुफ्त उठाया। छात्रों ने पर्यटन नगरी शैक्षिक भ्रमण में प्राकृतिक सुन्दरता के साथ नगर की ऐतिहासिकता,पर्यटन व सैनिक पृष्ठभूमि की जानकारी भी प्राप्त की। भ्रमण में देवेन्द्र राजपूत, गणेश बडोला, कैलाश तिवारी,सरोजनी नेगी,बबीता तोमर और गणेश आर्य आदि शिक्षकों ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।