दस साल से छोटे बच्चों की सेहत बिगाड़ रहा मौसम
स्वास्थ्य :: - जिला अस्पताल में रोजाना 80 से 90 बच्चे पहुंच रहे - मौसम में अचानक हो रहा बदलाव स्वास्थ्य को कर रहा प्रभावित नैनीताल, संवाददाता। बदलत

नैनीताल, संवाददाता। बदलता मौसम बच्चों की सेहत को प्रभावित कर रहा है। दस साल से कम उम्र के बच्चों की सेहत पर अधिक असर पड़ रहा है। ऐसे में बीडी पांडे जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचने वाले बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। रोजाना 80 से 90 बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकतर मामले सर्दी, जुकाम, बुखार और उल्टी-दस्त आदि के हैं। जिला अस्पताल की बाल रेाग विशेषज्ञ डॉ़ निशा ने बताया कि इन दिनों उनके पास 80 से 90 बच्चे रोजाना उपचार कराने पहुंच रहे हैं। मौसम परिवर्तन के कारण बच्चों में सर्दी, जुकाम की समस्या बढ़ रही है। इनमें अधिकतर बच्चे दस वर्ष से कम उम्र के हैं। ऐसे मौसम में छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना होता है। उन्हें ठंड और गर्म से बचाने के लिए पर्याप्त कपड़े पहनाएं। बिना डॉक्टर को दिखाए दवा न खिलाएं और यदि कोई भी समस्या हो तो अस्पताल लाकर चिकित्सक का परामर्श लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।