पीपीजे के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण किया
नैनीताल के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के छात्रों ने मंगलवार को लालकुआं स्थित वाटर पार्क में शैक्षिक भ्रमण का आनंद लिया। उन्होंने जल क्रीड़ाओं में मस्ती की और आंचल डेयरी में दुग्ध उत्पादों की...

नैनीताल। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के छात्रों ने मंगलवार को लालकुआं स्थित वाटर पार्क में शैक्षिक भ्रमण का आनंद लिया। छात्रों ने वॉटर स्लाइड्स, वेव पूल और अन्य जल क्रीड़ाओं में मस्ती की। शिक्षकों की देखरेख में छात्रों ने मनोरंजन और स्वादिष्ट भोजन का भरपूर लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने आंचल डेयरी में दुग्ध उत्पादों की आधुनिक निर्माण प्रक्रिया को देखा और लस्सी का आनंद लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश, अध्यक्ष प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी, प्रबंधक अरुण अग्रवाल, विपिन अग्रवाल ने भ्रमण की सराहना की। इस सफल आयोजन का नेतृत्व संजय कुमार मिश्रा, अतुल पाठक, सौरभ कुमार सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।