मालिकाना हक को लेकर 26 को धरना देने का निर्णय
फोटो बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट में रविवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पीसी गोरखा के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें शहीद बलवंत सिंह मेहरा मोटर मार्

बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट में रविवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पीसी गोरखा के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें शहीद बलवंत सिंह मेहरा मोटर मार्ग को हॉटमिक्स करने, रामनगर-गर्जिया-बेतालघाट-कैंचीधाम रोड को टू लेन करने, दिल्ली-देहरादून-बेतालघाट-कैंची धाम मार्ग पर रोडवेज बस का संचालन करने, हरिनगर गांव के लोगों को मालिकाना हक देने आदि को लेकर 26 मार्च को एसडीएम कार्यालय कैंचीधाम में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। पीसी गोरखा ने कहा कि 1920 में बसाए गए हरिनगर गांवों में रह रहे लोगों को आज तक मालिकाना हक नहीं मिला है। आज भी वे सरकार की योजनाओं से वंचित हैं। कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के 13 विधायक हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी इसका संज्ञान नहीं लिया। जमीनी नेताओं ने जब कभी उनको वनग्रामों और हरिनगरों के निवासियों की इन समस्याओं से अवगत कराया, तो कोरे आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं मिला। गोरखा ने कहा कि वे इस दिशा में सामाजिक कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों से संपर्क स्थापित करेंगे। बैठक में एसलाल, राजेंद्र सिंह, शेखर दानी, विरेंद्र सिंह, केशर सिंह, नवीन चमकनी, इंद्र बोहरा, खुशाल सिंह हाल्सी, कुलवंत सिंह जलाल, ईश्वर गोरखा, पूरन दरमाल, भागीरथी वर्मा, माया बोहरा, चंदन सिंह मेहरा, जीवन मेहरा, भुवन सिंह मेहरा, जीवन वर्मा, जसवंत सिंह, ठाकुर सिंह, नवीन चंद्र, जीवंती, सीता देवी, हेमंती देवी, संजय बोहरा, एलडी पंत, नवीन पंत, हेमंत पांडे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।