Shuttle Service Disrupts Hotel Business Near Kainchi Dham Local Traders Concerned शटल सेवा से होटल कारोबारियों मे रोष, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsShuttle Service Disrupts Hotel Business Near Kainchi Dham Local Traders Concerned

शटल सेवा से होटल कारोबारियों मे रोष

भवाली में होटल कारोबारी कैंची धाम के लिए चल रही शटल सेवा से परेशान हैं। बैठक में चर्चा की गई कि भीमताल और सेनिटोरियम में शटल सेवा के चलते पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। व्यापारियों ने डीएम को पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 5 April 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
शटल सेवा से होटल कारोबारियों मे रोष

भवाली, संवाददाता। कैंची धाम के लिए शटल सेवा चलाने से नगर व आसपास के होटल कारोबारी परेशान हैं। शनिवार को रामगढ़ रोड स्थित एक होटल में कारोबारियों ने बैठक कर शटल सेवा व्यवस्था बदलने को लेकर चर्चा की। कहा कि भीमताल और सेनिटोरियम में शटल सेवा चलने से कारोबार चौपट हो गया है। सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है, कि पर्यटकों को कैंची मंदिर जाने से रोका जा रहा है। जिससे अब पर्यटक कम आ रहे हैं, इसका सीधा असर होटल, होम स्टे कारोबार पर पड़ रहा है। साथ ही डीएम को पत्र लिख कहा कि व्यापारियों को विश्वास में लिए बिना यातायात व्यवस्था बना दी गई। इस मुद्दे पर भवाली के देवी मंदिर में रविवार को होने वाली बैठक में डीएम से शामिल होने का आग्रह किया है। यहां होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल, संजय जोशी, नन्ना, आनंद मिश्रा, जुगल मठपाल, रविंद्र क्वीरा, दयाल आर्या, नरेंद्र, संजीव भगत, खजान भट्ट, नीमा बिष्ट, प्रकाश पंत, पवन भाकुनी, मदन, धीरज आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।