चाकुलिया: वार्ड नंबर चार के तड़ंगा में जल मीनार और चापाकल खराब, जलापूर्ति बंद होने पर होती है परेशानी
चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड चार के तडंगा गांव में पूर्व अध्यक्ष संध्या रानी सरदार के सामने जल मीनार कई सालों से खराब है। चापाकल भी टूटे हुए हैं, जिनका उपयोग मवेशियों के खूंटे के रूप में किया जा रहा...
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार के तडंगा गांव में नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष संध्या रानी सरदार के घर के सामने स्थापित जल मीनार कई साल से खराब है। यहां स्थापित कई चापाकल भी खराब हैं। खराब चापाकल मवेशियों को बांधने के लिए खूंटा के रूप में उपयोग आ रहे हैं। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। वैसे तो इस वार्ड के पुर्णापानी में स्थापित जलापूर्ति योजना से जुस्को के तहत पाइप लाइन से जलापूर्ति होती है। घर - घर में जल का संयोजन है। मगर किसी कारण बिजली बाधित होने से जलापूर्ति बंद होती है तो ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानियां उठानी पड़ती हैं। नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष संध्या रानी सरदार ने बताया कि यह जल मीनार काफी दिनों से खराब है। ग्रामीणों का कहना है कि जल मीनार और चापाकल की मरम्मत जरूरी है। ताकि पाइप लाइन से जलापूर्ति बंद होने की स्थिति में पानी के लिए परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े। नगर पंचायत के कनीय अभियंता रोहित लकड़ा ने इस संबंध में बताया कि जल मीनार और चापाकल की मरम्मत शीघ्र ही कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।