फुलझरी विद्यालय में 15 को नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर
जमशेदपुर में 15 अप्रैल को रेडक्रॉस सोसाईटी और यूसील द्वारा फुलझरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले, यूरेनियम कारपोरेशन ने शंकरदा पंचायत...

जमशेदपुर। रेडक्रॉस सोसाईटी और यूसील द्वारा डुमरिया के फुलझरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 15 अप्रैल को नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन आयोजित किया जायेगा। इससे विक्रमपुर, बागजाता, भादुआ, खडेयासाई के ग्रामीण लाभ उठा सकते हैं। इससे पूर्व यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने सीएसआर के तहत स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन शंकरदा पंचायत भवन में किया था। जहां डॉ. जया मोइत्रा एवं उनके सहयोगियों ने 18 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया। आंखों के 7 मरीजों को जरूरत के अनुसार चश्मा दी गई जबकि 4 मरीजों में मोतियाबिन्द के लक्षण मिलने पर ऑपरेशन के लिए राम मनोहर लोहिया नेत्रालय बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।