वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन की जानकारी दी
फोटो मुक्तेश्वर। पर्वतीय क्षेत्रों में वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन विषय पर आईवीआरआई मुक्तेश्वर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मु

मुक्तेश्वर। पर्वतीय क्षेत्रों में वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन विषय पर आईवीआरआई मुक्तेश्वर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन के तहत पशुपालन विभाग चम्पावत की ओर से 18 से 20 मार्च तक कार्यक्रम हुआ। चम्पावत के विभिन्न गांवों से 32 किसानों ने प्रतिभाग किया I चम्पावत के पशुपालकों ने वैज्ञानिकों से बकरी पालन पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य अथिति मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्पावत डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल ने पशुपालन विभाग की विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी दी। आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक एवं कार्यक्रम संरक्षक डॉ. यशपाल सिंह मलिक ने पशुपालन के क्षेत्र में मुक्तेश्वर संस्थान के महत्व एवं उत्तरदायित्व की जानकारी दी। इस दौरान संयुक्त निदेशक आईवीआरआई डॉ. यशपाल मलिक, डॉ. सुवर्णा भोज, डॉ. राहुल जोशी, डॉ. मधुसूदन एपी, डॉ. नितीश सिंह खड़ायत, डॉ. निधि शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।