Rajiv Gandhi Remembered on Death Anniversary with Tribute and Blood Donation by Youth Congress राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर किया याद, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsRajiv Gandhi Remembered on Death Anniversary with Tribute and Blood Donation by Youth Congress

राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की स्मृति में रक्तदान किया गया। कांग्रेस नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 21 May 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बुधवार को पुण्यतिथि पर याद किया गया। युवा कांग्रेस ने जहां पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी वहीं पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की स्मृति में पौड़ी जिला अस्पताल रक्तदान भी किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह और प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी ने कहा कि कांग्रेस ने संदेश दिया है कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और भारतीय सेना के द्वारा जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, उस पर सभी देश वासियों को गर्व है । देश के विकास में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले पूर्व पीएम राजीव गांधी के कामों को भी याद करते हुए उनके पदचिह्निनों पर चलने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव नितिन रावत, जिला सचिव पारस रावत, छात्रसंघ सचिव अमन नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मुकुल कुमार, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस अयाज खान,नीरज कहेड़ा, शुभम विजय दर्शन बिष्ट, अमन सिद्दकी आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।