Seven Years Later Villagers Demand Compensation for Land Acquisition in Kathuli Village प्रभावित ग्रामीणों को नहीं मिल पाया मुआवजा, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsSeven Years Later Villagers Demand Compensation for Land Acquisition in Kathuli Village

प्रभावित ग्रामीणों को नहीं मिल पाया मुआवजा

पौड़ी। खिूर्स ब्लाक के कठूली गांव में डंगू से रामलीला मैदान कठूली तक मोटरमार्ग निर्माण में प्रभावित हुए ग्रामीणों को करीब 7 साल बाद भी मुआवजा नहीं मिल

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 21 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
प्रभावित ग्रामीणों को नहीं मिल पाया मुआवजा

पौड़ी। खिूर्स ब्लॉक के कठूली गांव में डंगू से रामलीला मैदान कठूली तक मोटरमार्ग निर्माण में प्रभावित हुए ग्रामीणों को करीब 7 साल बाद भी मुआवजा नहीं मिल पाया है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए जल्द ही प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। सोमवार को खिर्सू ब्लाक के कठूली गांव के सिंगोरी, धरीगांव, मिंदाणगांव के प्रभावित ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि करीब 7 साल पहले कठूली गांव में डंगू से रामलीला मैदान कठूली तक मोटरमार्ग का निर्माण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों के खेत अधिगृहित किए गए लेकिन अभी तक ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। कहा कि मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीणों ने जल्द ही मुआवजा देने की मांग उठाई है। इस मौके पर आनंद सिंह, उमेश सिंह, कुलदीप बिष्ट, ईश्वर सिंह, राम सिंह बिष्ट, उदय सिंह बिष्ट, प्रेमलाल, अर्जुन सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।