सीनियर सिटीजन सोसायटी पत्रिका प्रकाशित करेगी
पिथौरागढ़ में ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन सोसायटी ने पत्रिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया। अध्यक्ष दयानंद भट्ट की अध्यक्षता में बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सोसायटी 19 दिसंबर...

पिथौरागढ़। सीमांत में ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन सोसायटी अब पत्रिका भी प्रकाशित करेगी। नगर के रामलीला मैदान टकाना में हुई बैठक के दौरान सोसायटी ने यह निर्णय लिया है। मंगलवार को संगठन के अध्यक्ष दयानंद भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सोसायटी ने जिला और महिला अस्पताल में रोगियों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए जरूरी सामाग्री देने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि आगामी 19 दिसंबर को सोसायटी के सदस्य अस्पताल पहुंचकर पीएमएस को सामाग्री सौपेंगे। बैठक में सदस्यता शुल्क भी आगामी एक जनवरी से दो सौ रुपये करने का निर्णय लिया गया। पत्रिका के लिए सोसायटी ने एक समिति का भी गठन किया है। जिसके सदस्य भट्ट सहित डॉ. अशोक कुमार पंत, डॉ. तारा सिंह, डॉ. आशा जोशी,गिरधर सिंह बिष्ट, गोविंद बल्लभ उपाध्याय, इं ललिता प्रसाद जोशी को बनाया गया है। बैठक में बसंत बल्लभ पंत, लक्ष्मी दत्त तिवारी, रमेश सिंह बिष्ट, नरेंद्र बहादुर गुरंग, बिशन सिंह माहरा, गोविंद बल्लभ उपाध्याय, चंद्रशेखर महर, गिरधर सिंह बिष्ट, डीएस भंडारी, डॉ. आशा जोशी, हरि प्रसाद टम्टा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।