सीएम प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के लिए लगाई दौड़
मुनस्यारी। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। बीते दिन खेल मैदान में हुई प्रतियोगिता म

मुनस्यारी। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। बीते दिन खेल मैदान में हुई प्रतियोगिता में 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें से 22 छात्र व 23 छात्राओं का चयन किया गया। जनपद स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को दस हजार की खेल सामग्री और ग्यारह माह तक प्रति माह दो हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी। इस दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी दिंगबर लाल आर्या, जोहार क्लब अध्यक्ष केदार मर्तोलिया, ब्लॉक समन्वयक विनय पांगती, चंद्र बृजवाल, केदार धामी, हरीश मर्तोलिया, चंद्र राम, प्रकाश नेगी, कैलाश कोरंगा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।