खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बृजेश ने स्वर्ण, कोमल ने कांस्य पदक जीता
पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत के दो मुक्केबाजों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन से जिले भर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। गुरुवार को

सीमांत के दो मुक्केबाजों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन से जिले भर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। गुरुवार को जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि बिहार के पटना में 4 से 14 मई तक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 50 किलोग्राम भार वर्ग में बृजेश टम्टा और 70 किलोग्राम भार वर्ग में कोमल मेहता ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में दोनों ने अपने मुक्कों का कमाल दिखाया। बृजेश ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा के मुक्केबाज जतिन को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बताया कि कोमल को सेमीफाइनल में चंडीगढ़ की विन्नी से हार कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।वर्तमान
में बृजेश खेल विभाग एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन संचालित स्मॉल खेलो इंडिया सेंटर में कोच निखिल महर से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोमल आवासीय बॉक्सिंग छात्रावास की खिलाड़ी है और कैप्टन देवी चंद, सुनीता मेहता रावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जनपद के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कैप्टन हरि सिंह थापा जिला बॉक्सिंग संघ, खेल प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।