Child Welfare Society Distributes School Supplies to Underprivileged Kids in Pithoragarh जीआईसी सातसिंलिग व बीसाबज़ेड के बच्चों को बांटी पाठ्य साम्रगी, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsChild Welfare Society Distributes School Supplies to Underprivileged Kids in Pithoragarh

जीआईसी सातसिंलिग व बीसाबज़ेड के बच्चों को बांटी पाठ्य साम्रगी

पिथौरागढ़ में घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने जीआईसी सातसिलिंग और बीसाबज़ेड के बच्चों को स्कूल बैग, कॉपियां और स्टेशनरी का सामान वितरित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सरकारी विद्यालयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 15 May 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
जीआईसी सातसिंलिग व बीसाबज़ेड के बच्चों को बांटी पाठ्य साम्रगी

पिथौरागढ़। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने वृहस्पतिवार को जीआईसी सातसिलिंग और बीसाबज़ेड के बच्चों को स्कूल बैग,कॉपियां और स्टेशनरी का सामान वितरित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेने हेतु उत्साहित करना था। संस्था की तरफ से गिरीश चंद्र ने बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। संस्था की सदस्य माधवी चंद ने अपने जन्मदिन पर बच्चों के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया। संस्था अध्यक्ष ने बताया माधवी चंद बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।

जिसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षित कर उनके भविष्य को सुरक्षित करना है। संस्था के इस कदम के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।