पिथौरागढ़ के मूल निवासियों को आधार कार्ड पर इनरलाइन परमिट देने की मांग
ताकि यहां के लोग भी आदि कैलास, ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा कर सकें। शनिवार को सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र पुनेठा के नेतृत्व में सदस्यों ने डीएम विन

पिथौरागढ़, संवाददाता। सोशियल वेलफेयर सोसायटी ने सरकार से पिथौरागढ़ के मूल निवासियों को आधार कार्ड पर इनरलाइन परमिट देने की मांग की है। ताकि यहां के लोग भी आदि कैलास, ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा कर सकें। शनिवार को सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र पुनेठा के नेतृत्व में सदस्यों ने डीएम विनोद गोस्वामी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदि कैलास सहित अन्य धार्मिक यात्रा करने के लिए वर्तमान में इनर लाइन परमिट की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। कहा कि कई लोग इस कारण धार्मिक यात्रा नहीं कर पाते हैं। अगर जिले के मूल निवासियों को आधार कार्ड और मूल स्थाई निवास प्रमाण पत्र के आधार पर धार्मिक यात्रा करने की अनुमति मिलेगी तो यहां के लोग भी आसानी से भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे। सोसायटी के सदस्यों ने यहां पासपोर्ट दफ्तर खोलने की भी मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 और 2019 में दो-दो केंद्रीय मंत्रियों की घोषणा के बावजूद भी यहां पासपोर्ट कार्यालय नहीं खुल सका है। इससे यहां के लोगों को पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद वेरिफिकेशन के लिए अल्मोड़ा, देहरादून आदि मैदानी क्षेत्रों की दौड़ लगानी पड़ रही है। इससे समय और धन दोनों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह महर, कोषाध्यक्ष जगदीश थापा, शमशेर महर, महेंद्र सेठी, ललित मोहन तड़ागी, दीलिप वल्दिया, सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।