रोजगार को युवा सेना की पोर्टर भर्ती में आजमाएंगे भाग्य
भारतीय सेना धारचूला में पोर्टर सहित 600 पदों पर भर्ती शुरू करने जा रही है। यह प्रक्रिया 1 अप्रैल से पांच दिन तक चलेगी। भर्ती में मेट, ट्रेडमेन और सफाईवाले के पद शामिल हैं। नेपाल और भूटान के नागरिक भी...

बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना धारचूला में पोर्टर सहित अन्य 600 पदों पर भर्ती शुरू करने जा रही है। पांच दिन तक चलने वाली यह भर्ती कल से शुरू होगी। धारचूला में सेना की ओर से पोर्टर कंपनी के लिए समय-समय पर भर्ती प्रकिया की जाती है। इस वर्ष भी सेना ने भर्ती संबंधी विज्ञप्ति जारी की है। जिसके मुताबिक मेट/ट्रेडमेन के 51, पोर्टर के 541 व सफाईवाला के आठ पदों पर भर्ती की जानी है। एक अप्रैल यानि मंगलवार से भर्ती प्रकिया शुरू होगी। देश भर के युवाओं के साथ ही इस भर्ती में नेपाल और भूटान के नागरिक भी हिस्सा लें सकेंगे। रोजाना सुबह छह बजे से दस्तावेज जांच के बाद युवाओं की शारीरिक परीक्षा होगी। 179 दिन की अवधि के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। जिन्हें मूल वेतन के साथ ही दैनिक भत्ता, फिल्ड एरिया/ हाईअल्टीट्यूट एरिया सहित कुल कुल वेतन 32 हजार 400 रुपये दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।